आर एस एकेडमी चुरेब संत कबीर नगर मे मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
-माँ सरस्वती को विद्या औऱ बुद्धि की देवी माना जाता है- प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य
कांटे / संत कबीर नगर – विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब कस्बे मे संचालित आर एस एकेडमी नामक विद्यालय मे बहुत ही धूम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया विद्यालय के प्रबंधक समेत सभी अध्यापक अध्यापिकाओ ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। विद्यालय प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा की वसंत पंचमी जीवन में नई चीजें शुरू करने का एक शुभ दिन है। इस मौसम में पेड़ों पर नव कोपलें आनी शुरू हो जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता सरस्वती प्रकट हुई थीं इसलिए इस दिन वसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। मां सरस्वती को विद्या एवं बुद्धि की देवी माना जाता है। साथ मे उन्होंने बताया की पुलवामा हमले मे हमारे काफ़ी जवान शहीद हो गए थे जिनके आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्य ने कहाँ की बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन मनाया जाता है। वसंत ऋतू को शीत ऋतू के अंत का सूचक माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन काफ़ी स्कूल मे बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। उप प्रधानाचार्य अनीता विश्वकर्मा ने कहाँ की बसंत पंचमी के बाद सर्दी कम हो जाती है, मौसम सुहावना होने लगता है पेड़ों में नए पत्ते आने लगते हैं, आम के पेड़ बौरों से लद जाते हैं और खेत सरसों के फूलों से भरे पीले दिखाई देते हैं । यही कारण है कि राग रंग और उत्सव मनाने के लिए यह ऋतु सर्वश्रेष्ठ मानी गई है शायद यही कारण है कि इसे ऋतुराज कहा गया है। इस अवसर पर बड़े बाबू रामधन मौर्या, अध्यापक प्रशांत मौर्या, पवन मौर्या, चिंता राम, राम प्रकाश मौर्या, मलहु प्रसाद, अध्यापिका, अक्षिता त्रिपाठी, सपना कुमारी, आरती कुमारी, अंजली, तहसीन फातिमा, बुसरा खातून श्रुति चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।