विद्यार्थी कोचिंग क्लासेज मे धूम धाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
-साथ में हाई स्कुल के छात्र छात्राओं का हुआ विदाई समारोह
विकास खंड सेमरियावा क्षेत्र के सौरहा सिघोरवा मे संचालित विद्यार्थी कोचिंग क्लासेज मे बहुत ही धूम धाम से बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया जिसमे कोचिंग के सभी छात्र छात्रा व संचालक समेत सभी लोगो माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित की और साथ मे हवन पूजन भी किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहाँ आज इस कोचिंग क्लासेस से बच्चो की विदाई हो रही है बस सिर्फ लोगो इतना कामना करूँगा बोर्ड परीछा मात्र कुछ दिन और है सभी लोग खूब मेहनत कर अच्छा अंक प्राप्त करें और अपने अध्यापक समेत अपने माँ बाप का नाम भी रोशन करें। जिसमे बोर्ड परीक्षा के पूर्व कोचिंग संस्था मे परीक्षा कराकर छात्रों को अंक पत्र बितरित किया गया जिसमे हाई स्कुल के प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान गुलाब चंद्र सुंदरी निषाद व प्रज्ञा गुप्ता को गोल्ड मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कक्षा 9 मे अनुष्का शर्मा सकीना खातून हनीफा खातून को भी मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कोचिंग के संचालक शुभम गुप्ता ने सभी अतिथि लोगो का हार्दिक स्वागत किये और साथ मे अंग वस्त्र देकर सम्मानित किये कोचिंग क्लासेज के पूर्व हाई स्कुल के बोर्ड परीक्षा मे प्रथम से तृतीय स्थान राम प्रताप, अनीता विश्वकर्मा, वहिदा खातून को कोचिंग संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित कुमार, मनोज गुप्ता, शुभागमन प्रसाद गुप्ता, रोहित लाल यादव, कल्याणी गुप्ता, संदीप प्रजापति, गौरव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।