संतकबीरनगर। मेंहदावल के अधिवक्ता एसडीएम पर भरष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग पर अड़े है।आपको बता दें कि एक माह से तहसील बार एसोसिएशन एसडीएम अरुण कुमार को हटाने की मांग करते हुए मोर्चा खोल रखा है। नाराज अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट के कार्य का बहिष्कार जारी कर रखा है। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर लापरवाही तथा भ्रष्ट एसडीएम को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। जिला प्रशासन से लगातार स्थानांतरण की मांग कर रहे अधिवक्ताओं की मांग पर अभी तक कोई कार्यवाई नही होने से नाराज अधिवक्ताओं ने गुरुवार को भ्रष्ट एसडीएम हटाओ मेहदावल तहसील बचाओ के नारे के साथ जमकर प्रदर्शन किया। मेहदावल तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल राय ने कहा कि वर्तमान एसडीएम अरुण कुमार की कार्यशाली राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विरुद्ध है। वह भ्रष्टाचार में पूरी तरह संलिप्त है। विभिन्न वाद के मामलों में यह आर्थिक प्रभाव में आदेश करने के आदती है। भ्रष्ट एसडीएम के आचरण के कारण जिला प्रशासन तथा योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है। एक माह से भ्रष्टाचार में संलिप्त उपजिलाधिकारी के विरुद्ध अधिवक्ता समाज न्यायालय का कार्य बहिष्कार रखते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहा है लेकिन जिला प्रशासन भ्रष्ट अधिकारी को संरक्षण दे रहा है। जब तक भ्रष्टाचार में संयुक्त एसडीएम का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब तक मेहदावल तहसील बार एसोसिएशन तहसील न्यायालयों का कार्य बहिष्कार जारी रखेगा। अधिवक्ता समाज के जोरदार प्रदर्शन के कारण तहसील में अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता बी डी राय हरगोविंद राय इस्लामुद्दीन दिवाकर भारती राजकुमार मिश्रा गोपाल कांनदू अरविंद चौधरी राधेश्याम निषाद अरविंद सिंह मुरारी लाल यादव रमाकांत विश्वकर्मा समेत तमाम अधिवक्ता गण प्रदर्शन करते हुए एसडीएम हटाओ मेहदावल तहसील बचाओ अभियान में शामिल हुए।