ए.एच. इंटर कालेज के छात्र/ छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर
सेमरियावां-प्रतिभाओं को समय-समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए तथा बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए उनका मार्गदर्शन करना चाहिए उक्त बातें पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय चौबे ने सेमरियावां विकासखंड के पैड़ी स्थित ए.एच. इंटर कालेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के निरीक्षण तथा वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित करने दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पूर्व विधायक जय चौबे ने इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट बनाने वाले छात्र तथा छात्राओं से जानकारी ली तथा उनको उत्साहित किया।वहीं इस दौरान विद्यालय की छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम,भाषण प्रतियोगिता, एक्शन समेत अन्य प्रकार के कार्यक्रमों को माध्यम से अपना हुनर दिखाया।इस दौरान विद्यालय में अध्यनरत बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र तथा छात्राओं को शील्ड समेत पंखा तथा स्टडी टेबल देकर पूर्व विधायक के हाथों सम्मानित किया गया।विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने हाइड्रो पावर प्लांट,सोलर सिटी,ग्लोबल फार्मिंग, स्वच्छ भारत, हाइड्रोपोनिक,सोलर इकिलिप्स, थर्मल पावर प्लांट,स्ट्रीट लाइट,सोलर विंडो हाइड्रो पावर,वाटर पॉल्यूशन, स्मार्ट सिटी,मल्टी फार्मिंग एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट समेत अन्य प्रकार के प्रोजेक्ट के डिजाइन प्रस्तुत किए।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुहेल अहमद ने मुख्यातिथि समेत अन्य का स्वागत किया। विशेष अतिथि के तौर पर नेशनल इंटर कालेज मूडाडीहा बेग के प्रधानाचार्य मुजीबुल्लाह तथा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद ने भी बच्चों को संबोधित किया।इस दौरान मुख्यरूप से शकील अहमद,मुशीर अहमद,गुफरान मुनीर,इजहार अहमद,मास्टर अब्दुर्रहीम,छोटू बीडीसी समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।