संतकबीरनगर- ग्राम सभा की एवं नदी की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर फूटा ग्रामीणों का ग़ुस्सा,किया प्रदर्शन_रिपोर्ट-उमंग प्रताप सिंह
संतकबीरनगर- सदर तहसील खलीलाबाद क्षेत्र के आने ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा में ग्राम प्रधान फूलमती की अगुवाई में वृहस्पतिवार को ग्रामीण ने धरना प्रदर्शन किया। सूचना पाकर डायल 112,कानूनगो, क्षेत्रीय लेखपाल,चौकी प्रभारी कांटे राकेश कुमार पहुंचे और लोगों को समझाते बुझाते हुए प्रदर्शन खत्म कराएं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग बीते दिनों डीएम साहब को विकास केजरीवाल कंपनी के खिलाफ एप्लीकेशन दिए थे डीएम के द्वारा जांच का आदेश भी दिया गया था लेकिन केजरीवाल कंपनी के लोग आदेश को नहीं माने और निर्माण कार्य फिर से चालू करा दिया। इस संदर्भ में हम ग्रामीण लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे थे। हम लोग जब तक पैमाइश नहीं हो जाएगा तब तक निर्माण कार्य करने नहीं देंगे और विकास केजरीवाल निवासी वेतियाहाता गोरखपुर द्वारा सैकडो बीघा कृषि योग्य भूमि का बैनामा कराया गया है जबकि केजरीवाल द्वारा बैनामे की आड़ में कठिनईया नदी एवं ग्राम सभा की बंजर जमीन पर मिट्टी पाटकर अवैध पक्का निर्माण किया जा रहा है।जिससे कठिनईया नदी सकरी हो जा रही है।और आने वाले भविष्य में गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। इस दौरान टेमा रहमत प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव,पिंटू चौधरी, रामजन्म गुप्ता, विजय रंजन तिवारी,संजय यादव,संतोष चौहान, शंकर सिंह,छठू यादव,अशोक चौधरी,रामपाल चौधरी,ब्रम्हदेव यादव, राधेश्याम गुप्ता,नरेंद्र प्रताप सिंह,प्रदीप कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।