भगवत कथा मे कृष्ण रुक्मणी विवाह की दिखाई गई लीला_रिपोर्ट-प्रदीप अग्रहरी
विवाह लीला देख सभी श्रोता नाचने पर हुए मजबूर
कांटे / संत कबीर नगर – विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरौली चाहरूम के फूलवरिया मे हो रहे श्रीमद भागवत कथा के सातवे दिन कथा मे पुरे समोहिक रीती रिवाज़ की तरह रुक्मणी विवाह की लीला दिखाई गई पुरे गाजे बाजे के और पटाका के साथ अगुआनी संपन्न हुई उसके बाद जयमाला स्टेज के साथ जयमाला हुआ श्रोताओ काफ़ी रूचि दिखाते हुए साड़ी नगद समेत उपहार भी दिया भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह देखने के लिए लोगो का ताता लगा रहा पुरे ग्राम वासी केवल कृष्ण रुक्मणी विवाह की बधाई देते रहे वार्ड न. 17 के जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा ने माल्यार्पण की और आशीर्वाद प्राप्त किये विवाह के समय कथा ब्यास प्रदीप शास्त्री महाराज ने विवाह लीला के पूर्व भगवान श्री कृष्ण विवाह की कथा सुनाई उसके बाद विवाह लीला के समय गीत प्रस्तुत की कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दो गजब हो जायेगा इस गीत को सुनकर श्रोता झुमकर नाचने लगे। इस अवसर पर मुख्य यजमान राजकरन प्रजापति मुख्य आयोजक शिव पल्टन प्रजापति,शिव प्रसाद प्रजापति, बाबूराम प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, रामशंकर तिवारी, रामसेवक प्रजापति शोभनाथ यादव, चंदन पाण्डेय गंगाराम, मुकेश, सुरेंद्र, महेंद्र, दिलीप, प्रदीप, शैलेश आदि लोग मौजूद रहे।