हर तरफ बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है, लोग उत्साहित होकर अपने नेता को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो के जरिए बधाई दे रहें हैं। यह नेता कोई और नही बल्कि यूपी के संत कबीर नगर जिले का है जिसे यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पिता तथा पार्टी संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की सेना मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की कमांड सौंपी है। नाम है यूसुफ कमाल…… उच्च शिक्षा प्राप्त यूसुफ कमाल सपा मुखिया अखिलेश यादव को अपना रोल मॉडल मानते है जिसकी वजह से वो पिछले 13 वर्षों से एक सच्चे समाजवादी योद्धा की तरह पार्टी की सेवा करते चले आ रहे थे। पार्टी की इसी सेवाभाव, निष्ठा और उनके समर्पण को देखते हुए उनके महबूब नेता ने उन्हे बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का संत कबीर नगर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। यूसुफ कमाल के जिलाध्यक्ष मनोनयन के बाद जिले के युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला, संघर्षों की कोख से जन्म लेने वाले यूसुफ को जब जिले की कमान मिली तब तमाम शुभ चिंतकों ने उन्हे बधाई दी, जल्द ही हजारों युवा उनके जोरदार स्वागत की तैयारी में हैं।
आइए जानते हैं यूसुफ कमाल के बारे में! कौन है यूसुफ कमाल? राजनीति में आने के पहले क्या थे यूसुफ कमाल?
संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लॉक क्षेत्र के जामडीह गांव के रहने वाले यूसुफ कमाल को राजनीति विरासत में मिली है। यूसुफ कमाल के पिता नबीउल्लाह गांव की राजनीति के पितामह पिछले 30 वर्षों से बने हुए है। लगातार खुद और अपने समर्थकों को गांव की सरकार का सरताज बनाने वाले नवीउल्लाह के बेटे होने के कारण यूसुफ कमाल ने राजनीति का ककहरा घर से ही सीखा। पिछले 13 वर्षों से समाजवादी पार्टी के एक युवा योद्धा बनकर पार्टी के हर आंदोलनों और प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले यूसुफ कमाल पर कई राजनैतिक मुकदमे भी दर्ज हुए। नौजवानों में मजबूत पकड़ रखने वाले यूसुफ कमाल राजनीति में आने के पहले एक मेधावी छात्र के रूप में जाने जाते थे। बीएससी के बाद बीटेक की पढ़ाई पूरी करने वाले यूसुफ कमाल सबसे कम उम्र में सिविल इंजीनियर बनने का गौरव भी हासिल कर चुके है। जिले से 600km दूर जाकर कैडर का कार्य कर चुके यूसुफ कमाल को उनकी निष्ठा और ईमानदारी का इनाम देते हुए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने उन्हे जिलाध्यक्ष बनाए जाने को लेकर जब सुप्रीमो अखिलेश यादव से सिफारिश की तब यूसुफ कमाल को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। खुद के मनोनयन के बाद सत्यमेव टाइम्स से बातचीत करते हुए यूसुफ कमाल ने बताया कि आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा ने और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो भी दायित्व मुझे दिया है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संगठन का विस्तार करते हुए ऊर्जावान युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला कमेटी के गठन के साथ ही तहसील और ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मौजूदा बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष यूसुफ कमाल ने कहा कि आज इस सरकार में सबसे ज्यादे पीड़ित अगर कोई है तो वह पढ़ा लिखा नौजवान वर्ग है। नौजवानों को रोजगार देने का सपना दिखाकर केंद्र और प्रदेश में सरकार बनाने वाली जुमलेबाज पार्टी बीजेपी ने युवाओं का आजतक कोई भला नही किया। पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। हाल ही में उत्तरप्रदेश की बाबा सरकार ने युवाओं के साथ पुलिस भर्ती के नाम पर जो भद्दा मजाक किया है उसे युवा वर्ग सहन नही करेगा। एक वक्त था जब हमारे आदरणीय नेता मुख्यमंत्री हुआ करते थे तब उन्हे बेरोजगार युवाओं की चिंता थी इसलिए उन बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का काम किए थे और एक ये बाबा जी मुख्यमंत्री है जो युवाओं से पहले फार्म भरवाते है फिर परीक्षा रद्द कराकर उनके सपनों को चकनाचूर कर देते है।आज युवा वर्ग बीजेपी की योगी सरकार से त्रस्त होकर आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ आशा भरी नजरो से देख रहा है, युवा वर्ग आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने का मन बना चुका है।खुद के मनोनयन पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा तथा पार्टी सुप्रीमो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में युवाओं की एक बड़ी फौज खड़ा कर तानाशाही सरकार को जबाव देने का कार्य किया जाएगा।