नए सत्र में प्रवेश लेने वाले रजिस्ट्रेशन कराए हुए छात्र प्रवेश परीक्षा में होंगे शामिल…………..
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना एकमात्र उद्देश्य एमडी डॉ.उदय………….
संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय खलीलाबाद स्थित बहु प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी मे परसों यानी 03 मार्च 2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होना तय है। क्लास प्ले वे से लेकर क्लास नाइंथ तक मे प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, प्रवेश परीक्षा सुबह के 09 बजे से शुरु हो जायेगी।
नये सत्र 2024 के लिए होने जा रही पहली प्रवेश परीक्षा का परिणाम जहाँ एक दिन बाद यानी 04 मार्च को घोषित किया जायेगा वहीं दूसरे बैच की प्रवेश परीक्षा का परिणाम की जल्द घोषणा की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र में एडमिशन दिया जाएगा। आपको बता दें कि एकेडमी में नए सत्र में प्रवेश को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लगातार जारी है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं एकेडमी में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा कर आगामी 03 मार्च को होने वाले प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।मीडिया से बातचीत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि नए सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य 1 फरवरी से प्रारंभ है छात्र-छात्राएं विद्यालय में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा रहे है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आगामी 3 मार्च को प्रथम प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है। तो वहीं एकेडमी प्रबंध द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं में टेबलेट वितरण किया जाएगा। एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारे शिक्षण संस्थान का एकमात्र उद्देश्य है उन्होंने कहा कि एकेडमी के वेल क्वालिफाइड शिक्षको द्वारा छात्रों का भविष्य संवारने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान के लिए छात्रों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाई स्कूल पास छात्र-छात्राएं जो भी फर्स्ट ईयर में अपना प्रवेश सुनिश्चित लेंगे उनमें टेबलेट वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।