गत दिनो आयोजित हुआ था एनुअल फंक्शन: 500 छात्र छात्राओं ने लिया था हिस्सा….
पुरस्कार हमे और बेहतर परिणाम देने के लिए करते हैं प्रेरित : डॉ उदय प्रताप……
संतकबीरनगर- “पुरस्कार हमे और अधिक बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित करते है! उक्त बातें जिले के वरिष्ठ समाजसेवी तथा सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने प्रताष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत पाने की जहां खुशी मिलती है वहीं जब इस जीत के बदले हमे पुरस्कार मिलता है तब यह खुशी दोगुनी हो जाती है।
गौरतलब हो कि जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में बीते 07 फरवरी को एनुअल फंक्शन समारोह बड़े ही शानदार ढंग से आयोजित हुआ था जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गया यूनिवर्सिटी के चांसलर समेत डीडीयू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में 500 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था। एनुअल फंक्शन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकांश छात्र छात्राओं को जहां कार्यक्रम समापन पर ही सम्मानित किया गया था वहीं समयाभाव के चलते जिन बच्चों को सम्मानित नही किया जा सका उन्हे आज एकेडमी परिसर में सम्मानित करते हुए एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने विभिन्न पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया। एकड्मी परिवार से सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे भी खुशी से खिल उठे। सम्मान समारोह के दौरान डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि एकेडमी प्रबंध तंत्र लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम कर रहा है, जिसकी कड़ी में एनुअल फंक्शन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुति करते हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया था जिसको लेकर उनको तमाम प्रकार के पुरस्कार देकर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया है। वहीं एकेडमी की एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या एकेडमी द्वारा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ हर माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है, छात्र छात्राओं को शारीरिक मानसिक खेल के प्रति और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति लगातार आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है।