बुरी आदत सुधारने पे भगवान की होंगी श्रद्धा -कथा वाचक अंकित दास जी महाराजरिपोर्टप्रदीप अग्रहरी
कांटे / संत कबीर नगर – विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौवाटार के चुरेब कस्बे मे नव दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन श्रोताओं ने काफ़ी रूचि दिखाई कथा के मुख्य यजमान दिब्य प्रकाश त्रिपाठी पत्नी नीलम त्रिपाठी ने कथा का शुभारम्भ कराया और आये लोगो का हार्दिक स्वगात किये कथा वाचक हनुमान गढ़ी अयोध्या आये अंकित दास जी महाराज के मन की तरंग मान लो बस हो गया भजन आप बुरी आदत सुधार लो बस हो गया भजन के गीत को सुनकर सभी श्रोता मनमोहित होते नजर आये कथा मे श्री महाराज जी ने कहाँ की संसार से मुक्ति पाने के लिए भगवान का भजन भगवान का कीर्तन कालूसित प्राणियों के लिए एक साधन है भगवान की कथा श्रवण करने के बाद जीव को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है और साथ मे उन्होंने यह भी कहा की की लोग दिन भर हाथ मे माला लेकर राम राम जपने से भगवान की भक्ति नहीं होती इसके मन और शरीर को शुद्ध रखना पड़ता है इस अवसर पर धर्मेंद्र नाथ चौबे, राम प्रकाश मिश्रा, विकास उपध्याय, दिलीप उपाध्यय, डब्लू मिश्रा, गुड्डू शुक्ला, हनुमान शुक्ला, मनीष शुक्ला, कृष्ण गोपाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, शिवम् शुक्ला, आशीष, आकाश, मनोज, वेद, शिवा, शिवम्, सुंदरम, छोटू,भोलू, गोलू, जीतेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे है।