शिक्षा के प्रति उत्साहित दिख रही आर एस एकेडमी विद्यालय_रिपोर्ट – प्रदीप अग्रहरी
बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही मेरा कर्तब्य- प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य
कांटे / संत कबीर नगर – विकास खंड खलीलाबाद क्षेत्र के चुरेब कस्बे मे संचालित आर एस एकेडमी नामक विद्यालय शिक्षा के प्रति बहुत ही उत्साहित दिखी। जब जिले के मिडिया द्वारा सर्वे किया गया तो तो विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यपिका समेत विद्यालय प्रधानाचार्य और प्रबंधक भी बच्चों को शिक्षा देते नजर आये, इस बारे में जब विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्य से बात हुई तो उन्होंने बताया की हमारे विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सिर्फ अध्यापक का ही नहीं हमारा भी कर्तब्य है। इसलिए विद्यालय के सभी लोग बच्चों को शिक्षा देने मे कोई कसर नहीं छोड़ते, इस विद्यालय के संस्थापक मेरे परम् पूज्य पिता जी स्व जगराम मौर्य जी का सपना था की हमारे विद्यालय के सभी छात्र और छात्रा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें। जिससे विद्यालय के साथ-साथ अपने माता- पिता का भी नाम रोशन करें । अच्छी शिक्षा व नैतिक शिक्षा के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास करके बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। यही कारण है कि इस विद्यालय के अध्यापकों के साथ मैं भी बच्चों को शिक्षा देने में निरन्तर लगा रहता हूं। यदि मैं इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर इस देश को बेहतर बनाने में कुछ भी भूमिका निभा पाया तो मैं अपने आप को धन्य मानुंगा।और स्मृतिशेष पिता जी के सपनों को साकार करने में एक कड़ी बनूंगा । इस सत्र में कम्प्यूटर कोर्स भी कराया जायेगा जिसका कोई भी शुक्ल नहीं है,मंथली शुल्क में ही कम्प्यूटर कोर्स की भी शिक्षा दी जाएगी । अतः क्षेत्र के सम्मानित अविभावकों से अपील करना चाहता हूं कि अपने बच्चों का स्कूल में समय से प्रवेश सुनिश्चित कर लें। प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्य, उप प्रधानाचार्य अनीता विश्वकर्मा, बड़े बाबू राम धन मौर्य, अध्यापक प्रशांत मौर्य, पवन मौर्य, चिंताराम, अक्षिता त्रिपाठी, आरती गुप्ता, श्रुति चौधरी, अंजली पाण्डेय, तहसीन फातिमा, सपना कुमारी, काजल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।