संतकबीरनगर – जिले की राजनीति में कभी ध्रुव तारे की समान अपनी चमक बिखेरने वाले अजय कुमार शर्मा आज भाजपा में शामिल हो गए। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हे पार्टी में शामिल कराते हुए उनके उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।
कौन हैं अजय कुमार शर्मा ? कैसे हुई राजनीति में एंट्री?
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के शिवसरा गांव के रहने वाले अजय कुमार शर्मा की पहचान एक धार्मिक स्वभाव वाले व्यक्ति के रूप में होती है। धर्म कर्म के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहने वाले अजय कुमार शर्मा समाज सेवा की दिशा में अनेकों मिसाल कायम कर सक्रिय राजनीति में जब एंट्री किए तब उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता और इस जीत के जरिए ये संदेश दिया कि यदि व्यक्ति सच्चे और अच्छे मन से समाज की सेवा करेगा तो उसको निश्चित तौर पर यही समाज अपना आशीर्वाद प्रदान करेगा। वार्ड नं 17 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी ताल ठोकने वाले अजय कुमार शर्मा की राह आसान नहीं थी, उनके सामने समाजवादी पार्टी, बीएसपी और खुद रूलिंग पार्टी यानी बीजेपी थी। ऐसे तगड़े पार्टियों के प्रतिद्वंदियों के सामने अजय कुमार शर्मा के पास लड़ाई लड़ने का सिर्फ एक ही हथियार था और वह था उनके समाजसेवा का आधार। जिसके बल पर उन्होंने अपने तीनों महत्वपूर्ण प्रतिद्वंदियों को परास्त करते हुए जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। इस चुनाव में उन्होंने रूलिंग पार्टी प्रत्याशी को बुरी तरह से हराते हुए उसे तीसरे नंबर पर भेजने का काम किया था।
बीजेपी ज्वाइनिंग के पीछे क्या है कहानी? सत्ता का लोभ या कोई अन्य कारण?
सरल सहज और मिलनसार स्वभाव के धनी वार्ड नंबर 17 के जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार शर्मा हर बात हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के नाम पर जाने जाते हैं। भाजपा ज्वाइनिंग करने के पीछे उनका क्या मकसद रहा? ये जानने के लिए हमने उनसे जब टेलीफोनिक वार्ता की और उनसे ये पूंछा कि अजय कुमार शर्मा जी आपने बीजेपी ही ज्वाइन क्यों की? क्या सत्ता के लोभ के कारण अथवा कोई अन्य वजहों से आप बीजेपी में शामिल हुए? इस सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि उन्हें कभी सत्ता का मोह नही रहा, उन्हे तो बस अपने क्षेत्र, अपने जिले अपने प्रदेश और अपने राष्ट्र के प्रति मोह रहता है। राष्ट्र प्रेम की जिस भावना के साथ भारतीय जनता पार्टी देश को आगे बढ़ा रही है, जिस तेजी के साथ जनपद, प्रदेश और राष्ट्र का विकास हो रहा है उसे देखकर और भाजपा की नीतियों में विश्वास कर ही पार्टी में शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार ने जहां देश की सीमा को सुरक्षित किया वहीं 500 साल पुराने मुद्दे का अंत कर जिस तरह से राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया उन सबकी वजह से मुझे बड़ी खुशी मिली इसलिए बीजेपी ज्वाइन किया।