संतकबीरनगर- पर्यावरण बचाने का संदेश दे रहा आहिद
सेमरियावां-विकासखंड के ग्राम पंचायत सेहुड़ा निवासी
5 वर्षीय आहिद अदनान पुत्र मो.अदनान पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है तथा हर वर्ष जन्मदिन पर फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है।रविवार को अपने पांचवें जन्मदिन पर आहिद अदनान ने पिता से प्रेरित होकर आम एवं जैतून का वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।पिता मो.अदनान के अनुसार जन्म के प्रथम वर्ष से ही वह अपने तीन पुत्रों से वृक्षारोपण करवाते हैं तथा पर्यावरण को बचाने हेतु प्रेषित करतें हैं।उक्त मासूम बालक द्वारा लगाए गए कई वृक्ष फलदार एवं छायादार हो चुके हैं जिसका लाभ भी मिल रहा है।आहिद अदनान के इस कार्य के प्रति लगन तथा सजगता से हर कोई प्रभावित हैं तथा उसको मुबारकबाद मिल रही है।