संतकबीरनगर – पुरवाई हवा ने भले ही जिले के तापमान को ठंडा कर रखा है पर जिले का सियासी तापमान फिर भी बढ़ा हुआ है। इंडिया गठबंधन को धूल चटाने में जुटे एनडीए के जिम्मेदार लगातार जनता के बीच पहुंच केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनता से एनडीए उम्मीदवार प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने की अपील कर रहे है।
इस कड़ी में जिस नेता का नाम सर्वोपरि रूप में जनता के सामने आ रहा है वो हैं जय चौबे। खलीलाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक जय चौबे हाल ही में घर वापसी करते हुए बीजेपी का दामन थामा है। बीजेपी का दामन थामने के बाद से लेकर अबतक दर्जनों नुक्कड़ सभाओं में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के साथ खजनी और आलापुर समेत धनघटा में बूथ स्तरीय सम्मेलन के दौरान बूथ अध्यक्षों और पन्ना प्रमुखों को जीत का मंत्र बताने वाले पूर्व विधायक जय चौबे ने आज मेंहदावल में एमएलसी सुभाष यदुवंश के साथ मंच साझा करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों, पन्ना प्रमुखों को फिर से चुनाव जीतने जा मंत्र दिया। पूर्व विधायक जय चौबे ने अपना बूथ सबसे मजबूत का संकल्प दिलाते हुए अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से केंद्र की सत्ता में बनी रहने वाली बीजेपी ने देशहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने कहा कि देश के पीएम मोदी जी और प्रदेश के सीएम योगी जी ने जनकल्याण से जुड़ी तमाम योजनाओं को चलाकर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने जा कार्य किया है इसलिए आज देशभर की जनता यही चाहती है कि राष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान जीवित रहे और देश प्रगति के मार्ग पर बढ़ता रहे इसलिए सभी बीजेपी को वोट कर देश में एक सशक्त हस्ताक्षर वाली सरकार बनी रहे। इस अवसर पर एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सपा पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि यादवों के हित की बात कहने और करने का दावा करने वाली समाजवादी पार्टी ने यूपी के 80 सीटों पर खुद के परिवार के अलावा किसी भी यादव को चुनाव मैदान में नही उतारा जो ये साबित करता है कि समाजवादी पार्टी सिर्फ व्यक्तिवादी पार्टी है, इसको न तो यादवों की चिंता है न ही “एम” का कोई खयाल है। सपा सिर्फ एक परिवारवादी पार्टी है जबकि बीजेपी वसुधैव कुटुंबकम् की नीति पर काम करते हुए एक दलित महिला को देश के शीर्ष सिंघासन पर जहां बिठाने का कार्य किया वहीं मध्यप्रदेश की सत्ता एक यादव को सौप कर ये जतलाने का कार्य किया कि बीजेपी वास्तव में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हासिल कर ही देश की सत्ता की प्राप्ति कर रही है