Time in United States now
सत्यमेव टाइम्स में आपका स्वागत है संतकबीरनगर जिले की सियासत में कभी बड़ा उलेटफेर कर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावा का प्रमुख बनने वाले मुमताज अहमद फिलहाल बीते दिनों बीजेपी में शामिल होते हुए पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने की कवायद में जुटे हुए है। खुद के कार्यकाल में जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख में शामिल होने वाले मुमताज अहमद मौजूदा समय में सेमरियावा प्रमुख के प्रतिनिधि है। संघर्षों की कोख से जन्मे मुमताज अहमद पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने के बाद भी बेहद साधारण जिंदगी जीते हुए आम जनता के बीच उनके सुख दुख में उपस्थित रहते है। सेवा भाव और समर्पण की वजह से जनता के बीच मुमताज की एक अलग ही पहचान है। खुद के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को गति देने वाले मुमताज अहमद लगातार क्षेत्र की उन्नति और जनता की खुशहाली के लिए लड़ाई लड़ते चले आ रहे है। बीते दिनों बड़े मंच से लखनऊ में बीजेपी का दामन थामने वाले मुमताज अहमद पार्टी प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलाने के लिए लगातार जनता के बीच बने हुए है। चूंकि मुमताज का क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और खुद मुमताज भी मुस्लिम समाज से आते है इसलिए मुस्लिमो में उनकी मजबूत पकड़ बीजेपी को मजबूती देती दिखाई दे रही है जो कि मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के लिए चिंता का सबब है। मुस्लिम मतों में मुमताज की सेंधमारी से विपक्ष चिंतित है इसलिए पार्टी ने अपने कई बड़े मुस्लिम नेताओं को उजियार क्षेत्र में लगाकर मुस्लिम मतों को बीजेपी में जाने से रोकने की कोशिश करवा रही है। तप्पा उजियार का मुसलमान कहां जाएगा? किसको वोट करेगा ? इसको लेकर सत्यमेव टाइम्स ने एक सर्वे किया जिसमे ये पाया गया कि मुस्लिम मतों में यहां जबरदस्त बिखराव है। यहां के वोटर्स सपा,बीएसपी के साथ बीजेपी को भी वोट करने की बात करते नजर आए। पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद के समर्थक जो मुस्लिम वर्ग से आते है उनका यही कहना है कि जहां मुमताज है वहीं हम लोग भी है,मुमताज घर का बेटा है, भाई है। मुमताज जिसको वोट करने के लिए बोलेंगे हम सब वहीं वोट करेंगे क्योंकि दुख के दिनो मे हम सबके लिए काम मुमताज अहमद ही आए है।

सपा के लिए चिंता बन सकती है “मुमताज” की मुस्लिम मतों में सेंधमारी

संतकबीरनगर जिले की सियासत में कभी बड़ा उलेटफेर कर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावा का प्रमुख बनने वाले मुमताज अहमद फिलहाल बीते दिनों बीजेपी में शामिल होते हुए पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद को बड़ी जीत दिलाने की कवायद में जुटे हुए है।

खुद के कार्यकाल में जनता के बीच रहकर उनके सुख दुख में शामिल होने वाले मुमताज अहमद मौजूदा समय में सेमरियावा प्रमुख के प्रतिनिधि है। संघर्षों की कोख से जन्मे मुमताज अहमद पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने के बाद भी बेहद साधारण जिंदगी जीते हुए आम जनता के बीच उनके सुख दुख में उपस्थित रहते है। सेवा भाव और समर्पण की वजह से जनता के बीच मुमताज की एक अलग ही पहचान है। खुद के कार्यकाल में क्षेत्र के विकास को गति देने वाले मुमताज अहमद लगातार क्षेत्र की उन्नति और जनता की खुशहाली के लिए लड़ाई लड़ते चले आ रहे है। बीते दिनों बड़े मंच से लखनऊ में बीजेपी का दामन थामने वाले मुमताज अहमद पार्टी प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलाने के लिए लगातार जनता के बीच बने हुए है। चूंकि मुमताज का क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और खुद मुमताज भी मुस्लिम समाज से आते है इसलिए मुस्लिमो में उनकी मजबूत पकड़ बीजेपी को मजबूती देती दिखाई दे रही है जो कि मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के लिए चिंता का सबब है। मुस्लिम मतों में मुमताज की सेंधमारी से विपक्ष चिंतित है इसलिए पार्टी ने अपने कई बड़े मुस्लिम नेताओं को उजियार क्षेत्र में लगाकर मुस्लिम मतों को बीजेपी में जाने से रोकने की कोशिश करवा रही है। तप्पा उजियार का मुसलमान कहां जाएगा? किसको वोट करेगा ? इसको लेकर सत्यमेव टाइम्स ने एक सर्वे किया जिसमे ये पाया गया कि मुस्लिम मतों में यहां जबरदस्त बिखराव है। यहां के वोटर्स सपा,बीएसपी के साथ बीजेपी को भी वोट करने की बात करते नजर आए। पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद के समर्थक जो मुस्लिम वर्ग से आते है उनका यही कहना है कि जहां मुमताज है वहीं हम लोग भी है,मुमताज घर का बेटा है, भाई है। मुमताज जिसको वोट करने के लिए बोलेंगे हम सब वहीं वोट करेंगे क्योंकि दुख के दिनो मे हम सबके लिए काम मुमताज अहमद ही आए है।

Leave a Reply

hi Hindi
error: Content is protected !!