इलेक्शन डेस्क ! रिपोर्ट – मो० अदनान दुर्रानी
पूर्वी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज संसदीय सीट के लिए होने वाले अंतिम यानी सातवें चरण के मतदान के लिए बीजेपी ने जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने भी एनडीए उम्मीदवार पंकज चौधरी को बड़ी जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है। बीते दिन एनडीए उम्मीदवार पंकज चौधरी के नामांकन में पहुंचे अपना दल एस नेता पुष्कर चौधरी ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया। आपको बता दें कि पुष्कर चौधरी अपना दल एस व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष है जिनको पार्टी ने महाराजंग जिले का प्रभारी बनाया हुआ है। पुष्कर के नाम एक ऐसा अनोखा रिकार्ड भी दर्ज है कि उन्होंने जिन जिन प्रत्याशियों का आजतक नामांकन दाखिल कराया है वो सभी चुनाव में विजई हुए हैं। एनडीए उम्मीदवार पंकज चौधरी के नामांकन बाद एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पुष्कर चौधरी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा एनडीए की नीतियों को लेकर कहा कि आज एनडीए की सरकार में सर्व समाज खुशहाल है। व्यापारी वर्ग से लेकर किसान नौजवान सभी इस सरकार से खुश हैं और पुनः एनडीए की सरकार बनाने के लिए, तथा प्रत्याशी पंकज चौधरी को बड़ी जीत दिलाने के लिए 01 जून को भारी संख्या में मतदान करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज बीजेपी की योगी सरकार में जहां व्यापारी बिना डर भय के अपने व्यापार को कर रहा है वहीं सख्त कानून के चलते राह चलती हमारी बहने भी सुरक्षित है। अपराध और अपराधियों के लिए अब उत्तर प्रदेश में कोई स्थान यदि है तो वह जेल है। जेल जाने की डर से ना जाने कितने अपराधी प्रदेश से पलायन कर चुके है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अच्छे सुशासन और मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है इसलिए एनडीए उम्मीदवार को एकतरफा वोट कर जनता पुन: मोदी सरकार बनाने का संकल्प ले।