मां वह डॉक्टर होती है, जो हमारे हर छोटे-मोटे दर्द का इलाज करती है- प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी
मां की ममता हमें संजीवनी शक्ति प्रदान करती है – कार्यकारी निदेशक गिरीश चंद्र मिश्रा
संतकबीरनगर – जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान ब्लूमिंग बड्स स्कूल एवम कंगारू किड्स प्री
स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में आज रविवार को मातृ दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पहुंची बच्चों की सभी माताओं का विद्यालय परिवार की तरफ से पुष्प वर्षा कर एवं कुमकुम तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। स्वागत के क्रम में विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने सभी माताओं को शैशे एवं क्राउन पहनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के तत्पश्चाप शुरू हुआ। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा तरह-तरह के ट्रिपी खेल , अंताक्षरी अन्य तरह गेम, संगीत के माध्यम से एवम पंजाबी , डांडिया घूमर सहित अन्य डांस माताओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया ।
माताओं ने मातृ दिवस पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किये ।
उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि मां शब्द जितना छोटा है उसका महत्व उतना ही ज्यादा है बचपन से लेकर आज तक मा ही वो शख्स है जिन्होंने हमेशा हर कदम पर मेरा साथ दिया है वह हमारी पहली शिक्षिका होती है जिन्होंने हमें बोलना चलना और दुनिया को समझना सिखाया ,वह डॉक्टर होती है जो हमारे हर छोटे-मोटे दर्द का इलाज करती है । एग्जीक्यूटिव हेड श्री गिरीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि, मां की ममता हमें स्नेह देती है मां की ममता हमें संजीवनी शक्ति प्रदान करती है मां की ममता जीवन की सबसे गहरी सीख सिखाती है , मां की ममता की छांव में हमें संरक्षण मिलता है । उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेश त्रिपाठी इंडस्ट्रियल एरिया ब्रांच प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडे , रिया मेहता,अनूप विश्वकर्मा,राजेश पांडे,संजय राय,रितेश त्रिपाठी सरिता सिंह, निशा सिंह,रीता यादव विंध्यवासिनी शुक्ला, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे l