संतकबीरनगर जिले के डीघा स्थित एक निजी मैरेज हॉल में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आदरणीय मोदी जी और अमित शाह जी संविधान विरोधी नही है, और न ही आरक्षण को समाप्त करने वाले लोग है। आरक्षण को लेकर विपक्ष केवल दुष्प्रचार कर रहा है। मोदी जी और अमित शाह जी ने यदि उस कश्मीर से धारा 370 हटा सकते है, उस अयोध्या में राम मंदिर बना सकते है जिसके बारे में ये कहा जाता था कि अगर कश्मीर से धारा 370 हटा और अयोध्या में राम मंदिर बना तो माहौल रक्त रंजित हो जाएगा वैसा बिना कुछ हुए ही शांति के साथ 370 हटना और राम मंदिर बनाने वाले अगर चाहते तो क्या 10 साल की सरकार में आरक्षण नही समाप्त कर देते? मोदी जी और अमित शाह जी आरक्षण विरोधी नहीं है ये सब विपक्ष का दुष्प्रचार है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद को जिले की विकास की चिंता है इसलिए इस बार भी उन्हे बड़ी जीत दिलाते हुए डबल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है। मंच से अपने संबोधन में उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगम 06 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश से बिजली संकट हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। इस अवसर पर संजीव राय, अमर रॉय, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, विधायक अंकुर राज तिवारी, विधायक अनिल त्रिपाठी, चेयरमैन जगत जायसवाल समेत तमाम नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।