संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधान सभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उस वक्त बेकाबू भीड़ के शिकार हो गए जब सैकड़ों समर्थकों ने उनकी सुरक्षा की परवाह किए बगैर ही बैरिकेटिंग तोड़ मंच तक पहुंच गए। बेकाबू समर्थक मंच पर चढ़कर अखिलेश के साथ सेल्फी लेना चाह रहे थे, पुलिस ने किसी तरह से इस अफरा तफरी के माहौल पर काबू पाया।
स्थिति सामान्य होने के बाद मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम लिए बगैर ही उनपर हमला बोला। निषाद पार्टी प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसने हम को आपको धोखा दिया उसने अपने समाज को भी धोखा दिया, ये लोग सौदेबाज है जो अपने समाज के आरक्षण को भी बेच आएं। खुद के सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा फौज की नौकरी आधा अधूरी कर नौजवानों को ठगने का कार्य किया। हम अपने नौजवानों को पक्की नौकरी देने का काम करेंगे। हमने पेंशन देकर गरीब महिलाओं को सम्मान देने का काम किया। इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि गरीब महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देकर उन्हें सम्मान देने का कार्य करेंगे। दिल्ली वालों और लखनऊ वालों ने देश को पीछे कर दिया, सपा की योजनाओं को बर्बाद कर दिया, आज गरीब का इलाज नही होने पा रहा। इनकी सरकार में पुलिस दोनो पक्षों से पैसा वसूलती है। इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है। बीजेपी ने इलेक्ट्रॉल बांड के नाम पर बड़े बड़े लोगो से बड़ा बड़ा चंदा वसूला। कोवीड का टीका लगवाने वालो से भी चंदा वसूल लिया। आज उसी वैक्सीन लगने से लोगो को दिल का दौड़ा पड़ रहा है। हमने वैक्सीन नही लगवाई हैं तो बच गए लेकिन औरों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। अखिलेश यादव ने बढ़ती मंहगाई को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मित्रों के लिए बड़ा वादा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर उन्हे शिक्षक का दर्जा दिया जाएगा। बीजेपी वाले 2022 के चुनाव में गरीबों को राशन के साथ रिफाइन और दाल दिया करते थे वहीं आज ये लोग राशन कम कर दिए है। हमारी सरकार आई तो हम आंटा के साथ डाटा भी देंगे। इनकी सरकार में किसान नौजवान सब बर्बाद हुए। अखिलेश ने पेपर लीक के मामले को लेकर भी बीजेपी पर तंज कसा।