संतकबीरनगर जिले के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के डेबरी गांव में एनडीए उम्मीदवार प्रवीण निषाद के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का प्रत्याशी प्रवीण निषाद तथा उनके पिता कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद की अगुआई में जोरदार स्वागत हुआ। स्वागत के बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यादवों की दुखती रग पर हाथ रखते हुए कहा कि यादव समाज की राजनीति को समाप्त करने का सपा कुचक्र कर रही है जबकि यादवों का सम्मान कर बीजेपी उन्हे राजनीति में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पक्का मकान, शौचालय, रसोई गैस आदि योजनाओं का लाभ आज गरीब के घर तक पहुंचा है तो वो हमारे मोदी जी और योगी जी की ही देन है। वहीं सुभासपा सुप्रीमो ओपी राजभर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैने तो सपा के साइकिल की छुच्ची निकाल दी है, राहुल और अखिलेश पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल अखिलेश बच्चा हैं, हम उनके चच्चा है। अखिलेश यादव के लिए पूर्वांचल के यादव कोई मायने नहीं रखते इसलिए 80 सीटों पर सिर्फ अपने ही परिवार के लोगों को चुनाव लड़वा रहें हैं। एनडीए की सरकार बनते ही हर घर को पावर हाउस यानी सोलर पैनल देकर जनता के बिजली की बीमारी को दूर कर दिया जाएगा।