अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि तथा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में हुई बैठक
जिले के कोने कोने से पहुंचे व्यापारियों ने किया मंथन, सांसद प्रवीण ने किया संबोधित।
संतकबीरनगर । जिले के व्यवसाई भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में लामबंद हो गए हैं। व्यापरियों ने अखिल भारतीय उृद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि तथा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर आयोजित व्यापारियों के प्रतिनिधि बैठक में प्रवीण निषाद के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया। जिले के कोने कोने से पहुंचे हुए व्यापारी प्रतिनिधियों ने प्रवीण निषाद को जिताने का संकल्प लिया। व्यापारियों की प्रतिनिधि सभा की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी, धनघटा के विधायक गणेश चौहान के साथ ही साथ अन्य भाजपा व व्यापारी प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इस दौरान खलीलाबाद के विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि जब भी व्यापारियों के हितों पर कोई कुठाराघात करेगा तो अंकुर राज तिवारी हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ा मिलेगा। अंकुर राज तिवारी के रहते व्यापारी हितों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। इस दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने कहा कि भाजपा की सरकार में व्यापारियों के लिए बेहतर माहौल बना है। हम सभी व्यापारियो का हित इसी में निहित है कि व्यापारियों की हितैषी भाजपा सरकार को केन्द्र में लाएं। इसके लिए जरुरी है कि संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में मतदान किया जाय। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने का नतीजा जा रहा है कि आज व्यापारियों के मुक्त वातावरण का संचार हुआ है तथा अनेक राष्ट्रव्यापी समस्याओं का समाधान जिस कुशलतापूर्वक किया गया वह काबिले तारीफ है। सैकड़ो बरसों की प्रतीक्षा साकार करते हुए दिव्य,भव्य अलौकिक राम मंदिर का निर्माण कर राष्ट्र को सौंपने का कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है जो अपने आप को गौरवान्वित करने का क्षण है। आज राष्ट्र का वैभव वैश्विक दृष्टिकोण में सशक्त हुवा है। वैश्विक दृष्टिकोण से भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है। यह राष्ट्र के जननायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संभव हो सका है। उसे पुनः स्थापित करना है। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन ने संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जब भी व्यापारी पर किसी प्रकार की संकट या परेशानी आई है तो संगठन मजबूती के साथ व्यापारी के साथ खड़ा रहा है। और सदैव खड़ा रहेगा। बैठक को भाजपा के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव धनघटा विधानसभा के विधायक गणेश चौहान ने भी संबोधित किया। तथा केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में था राष्ट्र में किए गए अनेक कार्यों का विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महामंत्री विनीत चड्ढा ने किया तथा अपने संबोधन में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों के शोषण उत्पीड़न पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित विधायक का निवर्तमान सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया।
इस दौरान पवन जायसवाल ,हरिलाल गुप्ता,शिवाजी गुप्ता, तहसील प्रभारी तथा ग्राम प्रधान धौरहरा उदय राज अग्रहरि,ग्रीशचंद अग्रहरि वीरेंद्र सिंह राजपूत,देवेश चड्डा, घनश्याम बिड़ला,रामानंद अग्रहरि ,गोविंद वरनवाल,अनिल पंसारी,सुभाष अग्रहरि, गुड्डू,शेरू,आदर्श , राजेश गुप्ता के साथ ही साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे। बैठक में जनपद के लोहरौली,नंदौर बाजार, बखिरा बाजार, बघौली बाजार, नाथनगर , मुखलिसपर, हरिहरपुर, लौरैया धनघटा हैसर बाजार , पौली ,गोविंदगंज, रोसया बाजार, दुल्हापुर हडिया माफी, बभनौली अशरफपुर, उमरिया,धुसावा बाजार, बसवारी गांव ,बेलघाट, सहित अनेक बाजारों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।