संतकबीरनगर संसदीय सीट पर लगातार तीसरी बार कमल खिलाने की कोशिशों में जहां बीजेपी जुटी हुई है वहीं विपक्षी खेमा यानी इंडिया गठबंधन के जिम्मेदार भी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं।
जगह जगह नुक्कड़ सभा और रोड शो तथा डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाकर इंडिया गठबंधन के जिम्मेदार अपने प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को बड़ी जीत दिलाने की कवायद में जुटे हुए है। इसी कड़ी में धनघटा विधानसभा क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले वरिष्ठ सपा नेता केडी यादव ने अखिलेश यादव की जनसभा समाप्त होने के बाद सत्यमेव टाइम्स से खास बातचीत करते हुए ये दावा किया कि हमारा प्रत्याशी वैसे भी चुनाव जीत रहा था लेकिन अखिलेश जी की जनसभा ने अब उसकी जीत को पक्का कर दिया है। सत्यमेव टाइम्स संवाददाता से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की जनसभा में उमड़ी भीड़ ने एनडीए गठबंधन के चूल्हे हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह के साथ जनता इस जनसभा में पहुंची थी उसे देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पप्पू निषाद लगभग डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीतने जा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि जनता अब बीजेपी से ऊब चुकी है और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का मूड बना चुकी है। उन्होंने कहा कि किसान नौजवान तो पहले ही भाजपा के छलावे को जान उससे दूरी बना लिए है और अब नारी शक्ति भी एनडीए की बजाय इंडिया के पक्ष में बड़ी संख्या में मतदान करने जा रही है। श्री यादव ने कहा कि जनता को अखिलेश जी पर पूर्ण भरोसा भी है क्योंकि आजतक अखिलेश जी ने जो भी वायदे किए है उसको उन्होंने निभाया है फिर चाहे हो समाजवादी पेंशन योजना हो, चाहे छात्र छात्राओं को लैपटॉप टैबलेट वितरण की बात हो, फिर चाहे डायल 100, एंबुलेंस सेवा, लोहिया आवास, हाईवे निर्माण, मेट्रो की सौगात जैसे तमाम विकास के कार्य हो सब पर अखिलेश जी खरे उतरे हैं। गौरतलब हो कि केडी यादव की पहचान एक तेज तर्रार नेता के रूप में होती है, केडी यादव भी लोकसभा सीट के लिए टिकट की रेस में आगे थे लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने उन्हे टिकट न देकर पप्पू निषाद को टिकट दे दिया था। पार्टी प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलाने के साथ पार्टी अध्यक्ष के समक्ष अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद में जुटे श्री यादव ने बड़े ही साफगोई के साथ कहा कि भले ही पार्टी ने हमे टिकट नहीं दिया लेकिन पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी मुझे दी है उसपर मैं शत प्रतिशत खरा उतरने का कार्य कर रहा हूं।