संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधान सभा क्षेत्र में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आ रहे है। मेंहदावल के अछिया में स्थित एक निजी कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाली इस जनसभा में बीजेपी के कई नेता और माननीय , पूर्व माननीयों की मौजूदगी रहेगी। इस जनसभा को सफल करने में जुटे पूर्व विधायक जय चौबे के समर्थकों ने ये दावा किया है कि यह सभा बहुत ही विशाल होगा। हजारों की तादात में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय जनता योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए पहुंचेगी। आपको बता दें कि सीएम योगी दोपहर बाद 01 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे जहां वो पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील करेंगे। पूर्व विधायक जय चौबे के प्रबल समर्थक गुफरान मुनीर ने जानकारी देते हुए बताता कि इस जनसभा में पूर्व विधायक हजारों की तादात में पहुंचेंगे और मंच से जनता को संबोधित करेंगे। गुफरान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व विधायक जय चौबे के आह्वान पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी जनसभा में पहुंचकर योगी जी को सुनेंगे। पूर्व विधायक जय चौबे को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए गुफरान मुनीर ने कहा कि आदरणीय जय भैया सर्व समाज के लोकप्रिय नेता है जिनके एक आह्वान पर अल्पसंख्यक समाज के साथ सर्वसमाज के हजारों लोग मेंहदावल पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी की जनसभा को सफल बनाने का कार्य करेंगे। गुफरान मुनीर ने कहा कि जय भैया के पार्टी में आ जाने से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद की जीत पक्की हो चुकी है। आगामी 04 जून को प्रवीण निषाद जी जीत का प्रमाण पत्र लेंगे।