लखनऊ – (पॉलिटिकल डेस्क) उत्तर प्रदेश में 37 सीटें लाकर देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनी सपा के हौंसले बुलंद हैं। पार्टी अब आगामी विधान सभा चुनाव पर फोकस करते हुए उन नेताओं की पीठ थपथपा रही है जिन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पार्टी से घोषित कैंडिडेट की जीत के अहम रोल अदा किया था। इसी कड़ी में संतकबीरनगर जिले से अपने जिलाध्यक्ष के साथ लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे युवजन सभा के पूर्व सचिव तथा बघौली ब्लॉक क्षेत्र के आंटा कला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एखलाक अहमद की पीठ थपथपाते हुए पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे कर्मठी कार्यकर्ताओं के बदौलत ही हमे ये बड़ी सफलता लोकसभा चुनाव में मिली। गौरतलब हो कि पार्टी गठन के बाद लोकसभा चुनावों में सपा को इतनी बड़ी कामयाबी नहीं मिली थी, इसके पहले पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में पार्टी ने कभी लोकसभा चुनाव में परचम लहराते हुए कुल 35 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था। स्वर्गीय पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पदचिन्हों पर चलते हुए पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने वाले अखिलेश यादव ने रिकार्ड कायम करते हुए इस बार के चुनाव में 37 सीटों पर जीत दर्ज कर अपने पिता जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही अखिलेश ने उन संसदीय सीटों की समीक्षा भी की जहां से उन्हें जीत मिली, पार्टी के उम्मीदवारों की बड़ी जीत के सुपर हीरोज के बारे में जानकारी लेने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव लगातार उन्हे सम्मानित करने का कार्य कर रहें हैं। इसी कड़ी में जब पार्टी जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम और पूर्व प्रदेश सचिव “एखलाक” अहमद की पीठ थपथपाते हुए कहा कि ऐसे ही निष्ठावान कार्यकर्ताओं के बलबूते हम 2027 के चुनाव में पूर्ण बहुमत में आकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रहें हैं।