- बखिरा थाने में पहुंचे लीगल एड डिफेंस काउंसिल
संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर शुक्रवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव बखिरा थाने में पहुंचे। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति को उनके विधिक अधिकार का पता होना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा निर्देशित विधिक सहायता प्रदान किए जाने से संबंधित फ्लैश बोर्ड प्रत्येक थाने में लगाए जाने के आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम निरंतर कार्य कर रही है। पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ लेना चाहिए। प्राधिकरण का यह उद्देश्य है, जो व्यक्ति जो अपनी आर्थिक असक्षमता के कारण मुकदमों की पैरवी नही कर पा रहा है, उन्हे निःशुल्क विधिक सहायता दी जा रही है। असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो.दानिश व प्रज्ञा श्रीवास्तव ने नए कानून को लेकर चर्चा किया।
इस दौरान सब इंस्पेक्टर वीर बहादुर यादव, एसएसआई रमेश चंद्र, कांस्टेबल अंजली सरोज, प्रियंका गौंड, खुशबू पटेल, राजन, अमरेश पटेल, आशु यादव, श्याम गुप्ता समेत संबंधित थाने के चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।