संतकबीरनगर में कांग्रेस पार्टी के किसान स्वाभिमान एवं सद्भावना महासम्मेलन में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई दिग्गजों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं ने मंच से केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और सरकार को किसान विरोधी बताया।
शहर के जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान के सम्मान पर लगातार चोट हो रही है। किसानों के धान की खरीद नहीं हो पा रही है। राइस मिलरों से सरकार की साठ- गांठ है। किसान धान बेचने के लिए दर- दर की ठोकरें खा रहा हैं। उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार ने पूरे सिस्टम को अडानी और अंबानी को सौंप दिया है। सरकार कभी किसानों के हक की बात नहीं करती है। वह गौतम अडानी के हक की बात करती है। आज देश महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनहित के मुद्दे पर कांग्रेस पूरी ताकत से लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस भाजपा सरकार को विदा नहीं कर देगी तब तक जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे और न्याय दिलाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करके चुनाव जीता, चुनाव के मोदी का पसीना निकल गया। उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जिले से निकली किसानों की आवाज पूरे देश मे किसानों की आवाज बनेगी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह पूरी तैयारी के साथ कल संभल जाएंगे। उधर, मीडिया कर्मियों से बातचीत में राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मंदिर – मस्जिद और जातिगत ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है । जिससे कि लोगों का ध्यान भटकाया जा सके । भाजपा में धार्मिक उन्माद और जहर बोने की राजनीत कर रही है ।