संतकबीरनगर जिले के मानव सेवा और धार्मिक आयोजनों के कर्ता माने जाने वाले सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के पैतृक गांव भिटहॉ में आज सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ है। धार्मिक नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विनय ओझा ‘बाल व्यास’ की आरती कथा की मुख्य यजमान परिवार की मुखिया श्रीमती चंद्रावती देवी की अगुआई में उतारी गई।
इस दौरान डॉ उदय, पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और परिवार के सभी सदस्य शामिल रहे। कथा के प्रारंभ के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कथा वाचक का समाजसेवी तथा सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की अगुआई में स्वागत हुआ। इस दौरान डॉ उदय ने कथा वाचक का आशीर्वाद लिया। कथा शुभारंभ होते ही पूरा स्थल जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा, कथा वाचक की आरती कार्यक्रम के बाद प्रभु श्रीराम कथा प्रवचन की शुरुवात हुई जिसमें कथा वाचक पंडित विनय ओझा ने उपस्थित भक्तों को राम के नाम की महिमा सुनाई।
अपने पिता स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की स्मृति में सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन कराने वाले डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी की पहचान जिले में बतौर वरिष्ठ समाजसेवी के साथ धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजनकर्ता के रूप में होती है। अपने पैतृक गांव में हर साल सामाजिक सरोकारों से जुड़े कई कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धार्मिक अनुष्ठानों को आयोजित कराने वाले डॉ उदय पिछली बार जहां श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराए थे वहीं इस साल उन्होंने श्रीराम कथा का आयोजन कराया है जो सात दिनों तक चलेगा। कथा के पहले दिन राम नाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचक पंडित विनय ओझा ने बताया कि राम नाम के सुमिरन मात्र से ही प्राणी का कल्याण हो जाता है। उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों की व्याख्या करते हुए सभी को उससे सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि राम नाम के बिना जीवन अधूरा है।उन्होने राम की महिमा का बखान अपने संगीतमयी भजनो के जरिए गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।कथा व्यास के साथ आए भजन गायकों ने संगीतमयी भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान आयोजक डॉ उदय,पूर्व प्रमुख राकेश ने परिवार के सभी सदस्यों समेत कथा वाचक व सभी आचार्यों को दान दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया।