संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में कल से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज होगा। कल से शुरू होने वाली प्रतियोगिता की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, उद्घाटन समारोह में शिक्षा जगत से कई बड़ी हस्तियां जहां शिरकत करेंगी वहीं स्थानीय प्रशासन के उच्चाधिकारी भी बतौर अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कल से शुरू होने वाले खेल महाकुंभ के पहले सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी का ग्राउंड पूरी तरह से सज कर तैयार हो चुका है। कल यानी 21 दिसम्बर को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज होना है जिसकी तैयारियों का आज एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जायज़ा लिया। मैदान के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेल प्रतियोगिता से जुड़े जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश देते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने की बात कहीं। प्रतियोगिता में किसी तरह से कोई कोर कसर न रह जाये इसके लिए भी उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया। आपको बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित होने वाले प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है। खुद की जीत और अपनी अपनी टीम का दबदबा बनाए रखने के लिए प्रतिभागी खिलाड़ी ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रहें हैं वहीं एकेडमी के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के निर्देशन में प्रतियोगिता को सफल बनाने में जुटे एकेडमी के जिम्मेदारों में शामिल प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक नीतीश द्विवेदी, वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी ने भी ग्राउंड स्थल का निरीक्षण कर प्रतियोगिता को सफल बनाने की बात कही।