संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन दिन की खेलों की शुरुवात माता सरस्वती पूजन और संस्थान के संस्थापक स्व0 पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण कार्यक्रम से हुई। दूसरे दिन के खेल का शुभारंभ कर एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी, प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल और खेलकूद प्रतियोगिता के संचालक शरद त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, जिला पंचायत सदस्य हनुमान कन्नौजिया, राम सुरेश चौरसिया तथा अन्य लोगों ने माता सरस्वती पूजन के साथ संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर दूसरे दिन के खेल की शुरुवात की। दूसरे दिन के खेल की शुरुवात की इसी कड़ी में आज सूर्या ग्रुप के स्कूलों कॉलेजों में नियुक्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सूर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्सक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने सम्मानित किया। इस कड़ी में वरिष्ठ शिक्षकों में शामिल सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव,वाइस प्रिंसिपल शरद त्रिपाठी, घनश्याम त्रिपाठी, अशोक चौबे, नितेश द्विवेदी,बलराम उपाध्याय, अष्टभुजा त्रिपाठी, विन्देश्वरी प्रसाद, अविनाश श्रीवास्तव, श्रीकृष्ण उपाध्याय, राकेश चौधरी, श्री हरिकृष्णा, शैलेन्द्र शुक्ला, पुनीत श्रीवास्वत, विवेक श्रीवास्तव, अजय कुमार शर्मा, आशुतोष पाण्डेय, दिनेश श्रीवास्वत, शिवचरन पाण्डेय, शिक्षिका श्रीमती तपस्या रानी सिंह, अर्चना त्रिपाठी, प्रतिभा श्रीवास्तव, बबिता त्रिपाठी, अर्चना सिंह, आरती चौधरी, अनिता गुप्ता को माला और अंगवस्त्र पहनाकर एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने सम्मानित किया। इसके साथ मीडिया जगत के दिग्गजों का भी एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सम्मानित किया। जिसके बाद खेलों का शुभारंभ हुआ, सुबह प्रारम्भ हुए खेलो में क्रमश रिले रेस, लम्बी कूद, शॉटपुट, बालीबॉल, खो-खो, कैरम्, शतरंज, कैरम व बैडमिन्टन अन्य खेल आयोजित किये गये। क्रिकेट खेल के दौरान एकेडमी में पहुंचे एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के छोटे भाई तथा SR ग्रुप के सीईओ राकेश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान खेल प्रेमियों में क्रिकेट का रोमांच साफ नजर आया। इसके साथ ही राकेश चतुर्वेदी ने बास्केट बॉल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।
खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एमडी डा० उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जहां सम्मानित किया वहीं रनर रहे प्रतिभागियों को सम्मानित किया। आइए देखते हैं दूसरे दिन की खास झलकियां और वरिष्ठ शिक्षक अशोक जी का ये वीडियो बयान