संतकबीरनगर जिले के लोगों को बीते दो दिनों से ठंड का कोई खास एहसास नहीं हो रहा था जिसके पीछे की वजह साफ तथा खुशनुमा मौसम, सूर्य की चमक से लोगों को दिन में तो ठंड का कोई एहसास ही नहीं हो रहा था। सिर्फ सुबह शाम की ठंड मात्र थी लेकिन बीती रात्रि से हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को सर्द बना दिया है। बारिश के चलते किसानी की भी मुश्किलें बढ़ी है, किसानो को अब उनकी दलहनी फसलों के बर्बाद होने की चिंता सता रही है। वहीं बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते बढ़ी गलन से बच्चे और बुजुर्ग भी परेशान दिखे। अचानक बढ़े ठंड के पूर्व ही प्रशासन ने रैन बसेरे अपडेट कर दिए थे वहीं जिला मुख्यालय से लेकर नगरीय इलाकों में अलाव की व्यवस्था भी करा दी है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक ऐसे ही हालत रह सकते है। विभाग ने ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का अधिक प्रभाव पड़ने वाला है।मौसम में अचानक आए इस बदलाव से लोग सतर्क हो गए हैं। ठंड से बचने के लिए बाजारों में गर्म कपड़ों और हीटर की मांग बढ़ गई है। विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने और ठंड से बचने के लिए पर्याप्त इंतजाम करने की सलाह दी है।