संत कबीर नगर जिले में आज रामलला के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर पूरा जनपद राममय दिखा। जिले के दर्जनों जगहों पर जहां अखंड रामायण पाठ के साथ-साथ सुंदरकांड का आयोजन किया गया तो वहीं विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ-साथ पूरा शहर और गांव दीपावली के पर्व के जैसा नहाता हुआ दिखा। लोगो ने अपने घरों में दीप जलाए वहीं धार्मिक अनुष्ठान करते हुए लोगों ने भंडारे का आयोजन भी किया भंडारे में हिंदू समुदाय के लोगों ने हजारों लोगों में प्रसाद का वितरण भी किया। आपको बता दे कि आज ही के दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ अवसर पर पूरा जनपद राममय दिखा। सुबह से ही मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। जिले के धनघटा विधायक गणेश चंद चौहान, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, मेंहदवाल विधायक अनिल त्रिपाठी समेत तमाम राजनैतिक हस्तियों ने भजन कीर्तन कर लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की बधाई दी। इस अवसर पर माननीयों ने पूजन अर्चन के साथ-साथ गरीबों में कंबल और वस्त्र वितरण भी किया। राम भक्तों ने बताया कि आज के ही दिन हमारे आराध्य प्रभु श्री राम टेंट छोड़कर मंदिर में विराजमान हुए थे, इसी को लेकर हम लोग आज रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ अवसर को बड़ी धूमधाम के साथ मना रहे हैं और भंडारे के आयोजन के जरिए लोगों में प्रसाद बांटे है।