भारत देश को जातियों में तोड़ने की मंसा रखने वाले एवं जार्ज सोरोसीय ज्ञान से प्रेरित लोगों को प्रयागराज महाकुम्भ का यह विहंगम दृश्य अवश्य देखना चाहिए। यह भारत सहित दुनिया भर से आने वाले सनातन एवं हिन्दू जनमानस की एकता का विहंगम दृश्य है। जहाँ एक ही घाट पर सर्व समाज स्नान करता है। एक ही घाट पर पानी पीता है। और एक ही घाट से पवित्र गंगा जल को भर कर अपने घर ले जाता है। यहाँ कोई किसी से जाति नही पूछता और न ही यहां पर छुआछूत देखने को मिलता। यह सनातन परंपरा एवं सामाजिक समरसता का अद्भुत दृश्य केवल भारतीय संस्कृति में ही देखने को मिलता है। यह दृश्य देश को जातियों में बांटने वाले लोगो के गाल पर करारा तमाचा है। उनको यह जानना चाहिए कि हिन्दू जनमानस सदियों से एक था एक है और एक ही रहेगा। इसको विगलित करने की इच्छा रखने वाले लोगो को सिर्फ और सिर्फ निराशा हाथ लगेगी। भारत मे फुट डालो राज करो कि नीति का पालन करने वाले लोगो की कई पीढ़ियां काल कवलित हो गई लेकिन भारतीय सनातन संस्कृति एवं हिन्दू जनमानस की एकता को कभी तोड़ नही सकी।