समाजवादी पार्टी के गठन से ही पार्टी की सेवा में लगे रहे संतकबीरनगर जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष राम नारायण यादव अब नहीं रहे। उनके निधन पर गहरा दुःख जताते हुए वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह ने कहा कि स्व राम नारायण यादव पार्टी सहित हम सभी के अभिभावक थे जिन्हें हम लोगों ने अब हमेशा के लिए खो दिया है। श्री सिंह ने कहा कि जीवन के शाश्वत सत्य को स्वीकार करना ही पड़ता है, जन्म, मरण जीवन की असल सच्चाई है। श्री सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि साफ सुथरी राजनीति के वाहक स्व0 दादा का निधन राजनीति के एक युग का अंत है। श्री सिंह ने कहा कि स्व0 राम नारायण यादव के ताउम्र समाजवादी पार्टी के लिए कार्य करते रहे।उनके मन में कभी किसी पद के लिए लालच नहीं रहा, वो सिर्फ और सिर्फ पार्टी के हित में कार्य करते रहे। श्री सिंह ने कहा कि पार्टी संस्थापक हम सबके नेता जी स्व मुलायम सिंह यादव जी के करीब रहकर भी उन्होंने व्यक्तिगत लाभ नहीं लिया जबकि यदि वो चाहते थे, विधायक सांसद अथवा सरकार में बिना चुनाव लड़े ही मंत्री पद पर रहते लेकिन स्व दादा कभी अवसरवादी नहीं रहे और न ही कभी अवसरवादी राजनीति को बढ़ावा दिए। सामाजिक जीवन में वो इतने सरल और सहज व्यक्ति थे जिनके पास जो भी जाता था उसकी वो मदद करते थे। उन्होंने कभी किसी की जाति और धर्म नहीं पूंछा।आज उनका निधन हम सबके लिए कष्टप्रद तो है पर उनकी सीख उनके विचार हमेशा हम सबके दिलों में रहेंगे