संतकबीरनगर जिले के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तवंर की पहल पर आज पहली बार जिला कारागार में दंत परीक्षण कैंप का आयोजन हुआ। जिला कारागार चिकित्साधिकारी डॉ वरुणेश की मौजूदगी में शांति डेंटल क्लिनिक मेंहदवाल की टीम ने निरुद्ध कैदियों के दांतों की जांच की। क्लिनिक के संचालक डॉ हिमांशु शुक्ल और उनकी टीम द्वारा कुल 28 बंदियों के दांतों का परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दिया गया। सभी बंदियों के दांतों की जांच पोर्टेबल एक्सरे मशीन के जरिए किया गया तथा डेंटल फिलिंग एक्सट्रैक्शन के माध्यम से उपचार किया गया। इस आयोजन में शांति डेंटल क्लिनिक के संचालक डॉ हिमांशु शुक्ल ने कारागार चिकित्साधिकारी डॉ वरुणेश दूबे को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दंत रोग विषेशज्ञ डॉ हिमांशु शुक्ल ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए दांत की देखभाल नियमित रूप से करना चाहिए। कारागार में बंद 28 बंदियों में का आज परीक्षण हुआ तथा दांतों में होने वाली बीमारी जैसे सड़न, लगना, पीलापन आना, दांतों में दर्द आदि बीमारियों से बचाव के सुझाव देने l साथ दवाईयां वितरित की गयी।