संतकबीरनगर – जिले के नाथनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख तथा SR ग्रुप ऑफ कॉलेज के सीईओ राकेश चतुर्वेदी आज सदर तहसील क्षेत्र के बूधा गांव स्थित बीजेपी नेता गजेन्द्र पांडे के आवास पर पहुंच कर उनके पिता के निधन पर गहरा दुःख जताया। गौरतलब हो कि गत दिनों बीजेपी नेता के पिता सेवा निवृत शिक्षक अष्टभुजा पांडेय का निधन हो गया था। 70 वर्षीय सेवा निवृत शिक्षक अष्टभुजा पांडेय के निधन को समाज और शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि स्व० श्री पांडेय जी से हमारे परिवार का आत्मीय और घरेलू लगाव था, अक्सर मै उनसे मिलने आता जाता रहता था, दुनियां भर का ज्ञान संजोने वाले स्व श्री पांडेय जी पिता तुल्य अभिभावक समान थे जो हमेशा लोगों को सदमार्ग पर चलने की सीख के साथ शिक्षित करने का आजीवन प्रयास किए। एक शिक्षक होने के नाते स्व श्री पांडेय जी ने हमेशा कुरीतियों और आडंबरों पर प्रहार कर लोगों को जीवन जीने का जो सलीका दे गए वो अपने आप में एक मिसाल है।परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधवाते हुए पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना करते हुए कहा कि परिवार के सुख दुख की हर घड़ी में मै सदैव तत्पर रहता हूं और आगे भी रहूंगा। इस दौरान मायाराम पाठक समेत कई लोग मौजूद रहे।