जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश का अनुपालन न करने पर हुई कार्रवाई
संतकबीरनगर: जिला उपभोक्ता आयोग के फैसले को हल्के में लेना विद्युत विभाग को भारी पड़ गया। सोमवार को आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह व महिला सदस्य संतोष ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन न करने के एक मामले में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता, अवर अभियंता व सहायक अभियंता के खिलाफ वसूली वारंट के साथ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। मामला कोतवाली खलीलाबाद के स्टेशन पुरवा मोहल्ले का है।
कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र की स्टेशन पुरवा मोहल्ला निवासी निर्मला देवी ने अद्विक लीगल कंसल्टेंसी के माध्यम से वसूली का मुकदमा दाखिल कर कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार उनके ऊपर मनमाने ढंग से अधिरोपित विद्युत बिल रुपए एक लाख तीन हजार 843 निरस्त करने का आदेश बीते 19 मार्च को हुआ था। साथ ही क्षतिपूर्ति के रूप में साठ हजार अदा करने और विद्युत बिल ठीक करने का आदेश हुआ था। विभाग के द्वारा आदेश का अनुपालन अभी तक नही किया गया। सोमवार को सुनवाई तिथि पर न्यायालय ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिशाषी अभियंता व अवर अभियंता समेत तीन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है।