संतकबीरनगर जिले के सबसे बड़े ब्लॉक क्षेत्र सेमरियावां की ब्लॉक प्रमुख मजहरूनिशा की बहु समीऊनिशा ने आज प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर क्षेत्र के विकास हेतु मांग की। पिछले कई वर्षों से राजनीति के चक्कर में ठप्प पड़े इलाके के विकास की मांग करने वाली समीऊनिशा पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद की पत्नी है जो उन महिलाओं का नेतृत्व करती है जो अपने अधिकारों से आज तक वंचित चल रही थी, क्षेत्र की महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने की लड़ाई एक सजग प्रहरी की भांति लड़ने वाली समीऊनिशा को जब जनता के साथ अपनी ही सास का दर्द नहीं देखा गया तब वो स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का निश्चय किया। खुद में आत्मबल का संचार कर अकेले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंची समीऊनिशा ने जो पत्र उन्हें सौंपा उसके मुताबिक ब्लॉक प्रमुख यानी उनकी सासू माता के द्वारा 10 पत्र दिए जाने के बाद भी अधिकारी उनकी सुन नहीं रहें है, पत्र में समीऊनिशा ने इस बात का भी जिक्र किया है कुछ माननीय क्षेत्र के विकास के रोड़े अटका रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुजर लगाते हुए समीऊनिशा ने ये मांग की है कि जल्द से जल्द तप्पा उजियार के विकास का खाँका खींचते हुए अधूरे कार्यों के साथ नए कार्यों को जल्द कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र का विकास न होने से परेशान स्थानीय जनता, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों का दर्द भी मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। सीएम योगी से भेंट के बाद पूर्व प्रमुख मुमताज अहमद की पत्नी समीऊनिशा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की तरफ से उन्हें तथा मेरी जनता को न्याय का भरोसा मिला है, समीऊनिशा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उसके निराकरण की बात कही।उन्होंने मुझे विश्वास दिलाया है कि स्थानीय जनता की हर मांगों के निराकरण के साथ ही रुके हुए कार्यों और नए कार्यों हेतु जल्द ही सभी कार्य हो जाएंगे।