संतकबीरनगर –
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने न्यायालय में लंबित वादों की व्यक्तिगत रुचि लेकर अपने कार्य एवं दायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, मनोयोग, अथक परिश्रम एवं लगन के साथ काम करने एवं न्यायालय में लंबित वादों का अधिक से अधिक निस्तारण करने तथा आजीवन कारावास तक की सजा कराने में जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव की कुशलता ,मेहनत, लगन, सूझबूझ एवम न्यायिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट जयप्रकाश,मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी जे डी अजीत कुमार सिंह, न्याय सहायक योगेश चौधरी,अभियोजकगण अनिल कुमार सिंह, अभिमन्यु पाल, हरिकेश त्रिपाठी, अच्युतानंद शुक्ला, सत्येंद्र शुक्ला ,आशीष प्रसाद पांडे, सत्य प्रकाश गुप्ता, विनय पांडे, संदीप चौबे, जय सिंह यादव, विवेक प्रताप सिंह ,पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।