संतकबीरनगर – जनपद के नवागत जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ला ने सोमवार को पद भार ग्रहण कर पूरे कैम्पस का निरीक्षण किये। उच्च न्यायालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में मुरादाबाद से स्थानांतरित होकर आये लक्ष्मीकांत शुक्ल जिला जज संतकबीरनगर के पद का कार्यग्रहण किये। विगत माह महफूज अली के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से जनपद में जिला जज का पद रिक्त चल रहा था। नवागत जिला जज लक्ष्मीकांत शुक्ला कार्यभार ग्रहण के दौरान एडीजे प्रथम अनिल कुमार वशिष्ट, एडीजे एस/एसटी कोर्ट दिनेश प्रताप सिंह, स्पेशल एडीजे पास्को जैनुद्दीन अंसारी, एडीजे एफटीसी कासिफ शेख, सीजेएम शिखा रानी जायसवाल, सिविल जज सी0डि0 महेन्द्र कुमार सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन एफटीसी श्वेता श्रीवास्तव, सिविल जज जूनियर डिवीजन दीपक कुमार सिंह, जूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार दूबे, सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी फर्ज हुसैन, सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी अजीत कुमार मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिकेश कुमार सहित न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।