संतकबीरनगर – भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन चौधरी और सह संयोजक तारा राय की अध्यक्षता मे 16 अगस्त को 12 बजे दिन में खलीलाबाद स्थित एक होटल मे स्व0 अटल बिहारी बाजपेई का पुण्यतिथि मनाया गया व स्वास्थ्य स्वयंसेवक बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी संचालन अनिरुद्ध निषाद ने किया। मुख्य अतिथि जनार्दन तिवारी ने अटल के पुण्यतिथि पर कहा कि 1916 में पहली बार प्रधानमंत्री बने कल ह्रदय बाजपेई अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे 13 अक्टूबर 1999 को उन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नई गठबंधन सरकार के प्रमुख रूप में भारत के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया वह 1996 में बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री बने थे। इसके अलावा विदेश मंत्री संसद की विभिन्न महत्वपूर्ण स्थाई समितियों के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने आजादी के बाद भारत की घरेलू और विदेशी नीति को आकार देने में एक सक्रिय भूमिका निभाई बाजपेई राजनीति के क्षेत्र में चार 10 दशकों तक सक्रिय रहे व लोकसभा में 9 बार और राज्यसभा में दो बार चुने गए जो कि अपने आप में एक ही कीर्तिमान है बाजपेई 1980 में गठित भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष भी रहे। प्रारंभिक जीवन में अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक स्कूल शिक्षक के परिवार में हुआ पिता किस बिहारी बाजपेई हिंदी व ब्रजभाषा के सिद्धहस्त कवि भी थे आता काव्य कला उन्हें विरासत में मिली उन्होंने अपना कैरियर पत्रकार के रूप में शुरू किया था और राष्ट्र धर्म पांचजन्य और वीर अर्जुन का संपादन किया राजनीतिक जीवन में वाजपेई अपने छात्र जीवन के दौरान पहली बार उन्होंने वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। कार्यक्रम मे महामंत्री विवेकानंद वर्मा, उर्मिला त्रिपाठी, सतविंदर जज्जी, निरंजन लोहिया, विजय बहादुर सिंह मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पाण्डेय सोशल मीडिया संयोजक श्रीमन आनंद, शनि, विनोद चौधरी बालरूप कन्नौजिया लोग उपस्थित रहे।