सिद्धार्थनगर – जनपद में मिठवल ब्लॉक के अंतर्गत थूमहँवा बनकटा गांव के पास नदी के बांध का कटान का खतरा मेंड़रा रहा है जिससे गांव के लोगों को दहशत भरी नीद सोना पड़ रहा है लोगों के अंदर इतना दहशत है कि अपने घरों से बाहर निकल कर रोड के ऊपर बैठते हैं और वहीं पर ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने लगातार अधिकारी और विधायक सांसद से गुहार लगा रहे हैं उप जिला अधिकारी बांसी को उन्होंने एप्लीकेशन देकर कार्रवाई करने की मांग की जिला अधिकारी ने एक टीम गठित करके जांच करने के आदेश दिया है जांच करने के बाद भी अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई गांव वालों का अपील है जल्द से जल्द कटान को सही कराया जाए।