बस्ती-तकरीबन 02 वर्ष पहले लोकसभा सीट की दावेदारी कर राजनैतिक गलियारों में सनसनी फैलाने वाले राकेश चतुर्वेदी विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले फिर से चर्चा में है। चर्चाओं के मुताबि वो इस बार सदर सीट से विधानसभा से चुनाव लड़ सकतें हैं।सदर क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थलों पर लगे उनके होर्डिंग और बैनर तो यही इशारा करते हैं। अति मृदुभाषी राकेश चतुर्वेदी संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख होने के साथ बॉलीबाल संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं जो बस्ती के कई शिक्षण संस्थानों के प्रबंध निदेशक है।युवाओं के बीच अति लोकप्रिय राकेश चतुर्वेदी के चुनाव लड़ने की संभावनाओं और उनकी दावेदारी को लेकर हमारी टीम ने जनता के बीच एक सर्वे किया। सर्वे में सामने निकल कर आई जनता की राय के मुताबिक फ़िलहाल बस्ती सदर सीट के लिए वो सर्वाधिक उपयुक्त नेता है जिनके चुनाव जीतने के शत प्रतिशत चांस है। सक्रिय राजनीति में बढ़चढ़ कर योगदान के साथ सामाजिक गतिविधियों में लगे रहने वाले राकेश चतुर्वेदी से हमारे संवाददाता ने उनके चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर खास बातचीत की। हमारी टीम के प्रमुख के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि समाजसेवा ही उनका एकमात्र लक्ष्य है, राजनीति भी समाजसेवा का एक जरिया होता है, लोकतंत्र में जनता का निर्णय ही सबसे बड़ा निर्णय होता है, जनता का निर्णय और पार्टी हाईकमान की इच्छा हुई तो इस बार चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि बस्ती सदर के विकास के साथ यहां के रहने वाले लोगों की सेवा का मौका यदि पार्टी ने दिया तो चुनाव जरूर लड़ेंगे।