उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले योगी सरकार को घेरने और सत्ता पक्ष पर दबान बनाने के लिये मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ में बैलगाड़ी यात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बैलगाड़ी पर सवार सपाइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन के दौरान यूपी के बस्ती मंडल के सपा एमएलसी संतोष यादव सनी काफी आक्रामक मूड में दिखे,पेट्रो मूल्यवृद्धि और रसोई गैस मूल्यवृद्धि के साथ महिला उत्पीड़न को लेकर मुखर हुए एमएलसी सनी ने सपा समर्थको के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। एमएलसी सनी ने कृष्णा कृष्णा हरे हरे अखिलेश भैया घरे घरे के नारे समेत “प्रदेश का किया बंटाधार, नहीं चाहिए BJP सरकार” के नारे समर्थकों संग लगाये। एमएलसी सनी ने कहा कि जन विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जनता की आवाज़ को समाजवादी पार्टी बुलंद कर रही है। सदन के अंदर समाजवादी पार्टी ने सरकार के घेरने का ऐलान किया है। उन्होंने यूपी की योगी सरकार को जनहित के मुद्दों समेत अपराध आदि के मुद्दों पर फेल करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता 2022 में विकास विनाशक भाजपा को सबक सिखाएगी।आपको बता दें कि मॉनसून सत्र के दौरान योगी सरकार ने जहां कई अहम बिल पेश करने की योजना बनाई है वहीं विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने का ऐलान किया है।