यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अब अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं। सत्ताधारी भाजपा भी अपनी तैयारियों को मुकम्मल कर वर्ष 2022 का चुनाव प्रचंड मतों से जीतने का दावा कर रही है। सरकार के मंत्री और कद्दावर नेता लगातार बैठक कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं। सरकार के मंत्री और संगठन के जिम्मेदार लगातार विधानसभा वार बैठक कर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को 2022 विधानसभा चुनाव फतह करने का मंत्र दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज संतकबीरनगर जिले में पहुंचे योगी सरकार के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शहर के एक निजी होटल में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। शहर कोतवाली के NH 28 डीघा स्थित निजी होटल में पहुंचे शिक्षा मंत्री का यूथलीडर वैभव चतुर्वेदी, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा,गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व युवा बीजेपी नेता सत्यपाल पाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एच आर पी जी कॉलेज देवेंद्र मिश्र,नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि अरुण कुमार,मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा, युवा नेता राघवेंद्र त्रिपाठी, खलीलाबाद प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद, समेत तमाम जिम्मेदारों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। आपको बता दें कि भाजपा 2022 के यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसे लेकर लगातार हो रही बैठकों में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय की जा रही हैं. जिले में पहुंचे शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देने के साथ बूथ से लेकर हर विधानसभा को मजबूत करने पर जोर दिया। विधानसभा चुनाव में भाजपा किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि बूथ से लेकर हर विधानसभा को मजबूत करने लिए पदाधिकारियों की जिम्मदारी तय की जा रही है. बूथ समितियों के सत्यापन के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपते हुए जीत का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं का बखान करते हुए ये दावा किया कि वर्ष 2022 के चुनाव में भाजपा 350 सीटों पर चुनाव फतह करते हुए प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाने जा रही है।उन्होंने कहा जब पूरी दुनिया कोरोना से झेल रही थी तब हमारे प्रधानमंत्री जी ने बेहतर प्रबंधन करते हुए लोगों की जान बचाई, विदेशों में बीमारी इतनी फैली थी जिसको कंट्रोल न कर पाने के चलते अमरीका में ट्रम्प की सरकार चली गयी।उन्होंने कहा कि जो देश कभी भारत को आंख दिखाते थे आज भारत से डरना सीख गए हैं, ये सब प्रधानमंत्री मोदी की ही देन है।प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था को बेहतर बताते हुए उन्होंने कहा कि आज मुख्तार और अतीक जैसे माफिया व्हील चेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं