संतकबीरनगर– जिले के तप्पा उजियार क्षेत्र के रहने वाले जमीनी नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व मौजूदा जिला पंचायत सदस्या के प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद के बैनर पोस्टर खलीलाबाद विधानसभा में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पिछले 20 वर्षों से सक्रिय राजनीति करने वाले मोहम्मद अहमद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं जिनकी पहचान एक सेकुलर नेता के रूप में की जाती है।उच्च शिक्षा प्राप्त मोहम्मद अहमद वृहद रूप से उस वक्त चर्चा में आये जब उन्होनें बीएमसीटी सड़क निर्माण के जन आंदोलन छेड़ा था।BMCT सड़क निर्माण के निर्माण में अतुलनीय योगदान निभाने वाले मोहम्मद अहमद कभी पीछे मुड़कर नही देखे,जनसेवा के साथ पार्टी के हित मे उन्होंने तमाम बड़े आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हुए सत्ताधारी पार्टियों के नाक में दम किया। अगले साल के आरंभ में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जब जमीनी तैयारी शुरू कर सत्तारुढ़ दल को चुनौती देने की मुहिम शुरू की तो उसमें भी उन्होंने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई।मौजूदा समय मे मोहम्मद अहमद ने व्यापक कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए जन जन के बीच पार्टी की नीतियों और मुखिया अखिलेश यादव के सन्देश दे रहे हैं। खलीलाबाद विधानसभा सीट के लिए टिकट के दावेदारों में से एक प्रबल दावेदार माने जाने वाले मोहम्मद अहमद के पोस्टर और बैनर पूरे विधानसभा के सभी प्रमुख चौराहों पर देखे जा सकतें हैं, ग्रामीण इलाकों समेत पूरा शहरी इलाका उनके बैनरों और पोस्टरों से पटा पड़ा है।टिकट की दावेदारी और पोस्टर बैनर को लेकर मोहम्मद अहमद से जब सत्यमेव टाइम्स ने बातचीत की तो उन्होंने बड़े ही साफ़गोई से कहा कि पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ,मैंने भी टिकट के लिए दावेदारी कर रखी है, मेरे समेत तमाम साथियों ने भी टिकट के लिए अपना दावा पेश किया है। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर अंतिम निर्णय आदरणीय अध्यक्ष जी को लेना है,उनका जो भी फैसला होगा वो हम सबको मान्य और शिरोधार्य होगा।उन्होंने कहा कि 2022 में हम सभी मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दुबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुके हैं। सपा नेता मोहम्मद अहमद ने कहा कि आज प्रदेश की जनता जुमले वाली सरकार से निराश हैं, पूरे प्रदेश का विकास ठप्प है,बगल के जिले का मुख्यमंत्री होते हुए भी संतकबीरनगर जिले का विकास न हो पाना योगी जी की विफलता है।जिले की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है,आम जनता महंगाई की मार से जूझ रहा है,गरीबो के चूल्हे नही जल पा रहे है, अपराध बढ़ गए हैं जिनके निजात और प्रदेश के विकास के लिए समाजवादी सरकार की अब सख्त जरूरत है।उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भाजपा का सुफड़ा साफ होगा और आदरणीय अखिलेश जी दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।