संतकबीरनगर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका प्रशासन की पोल खोल रखी है। बात खलीलाबाद नगरपालिका क्षेत्र की करतें हैं जहां दो दिनों से जारी बरसात ने पालिका प्रशासन की बदइंतजामी को उजागर किया है। शहर का दिल कहे जाने वाले गोलबाजार से लगायत तमाम मुहल्लों में भीषण जलजमाव होने से लोगों को जमकर परेशानियों का सामना करना पड़ा,पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात नजर आए। आज ही पीईटी की परीक्षा भी थी, सड़को पर घुटनों तक लगे जल जमाव के बीच परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक जाना पड़ा। सड़क किनारे खड़ी दुपहिया वाहन भी जलमग्न दिखाई दिए।
आपको बता दें खलीलाबाद नगर पालिका के अध्यक्ष बीजेपी से है, नाम हैं श्याम सुंदर वर्मा, जिन्हें जनता के इस विकट परेशानी से कोई लेना देना नही, उनके कार्यकाल में सड़कों पर गड्ढे तो है ही अब बारिश के चलते सड़को पर भीषण जलजमाव लोगो और राहगीरों के लिए मुशीबत का सबब बन बैठा है। लोग स भीषण जलजमाव में भले ही परेशान हो रहे हो पर नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा अपने एयर कंडीशन रूम में बैठकर चैन की बंशी बजा रहे हैं। नगरपालिका के द्वारा नालों की सफाई के दावे महज कागजो तक ही सिमट के रह गए हैं, सिर्फ दो दिनों की बरसात मे किस तरीके से लोगों को दिक्कतों का सामना कर पङ रहा है तो सोचिए कही इससे ज्यादा बारिश हो गई तो शहरवासियों का क्या होगा। पालिका अध्यक्ष और पालिका प्रशासन द्वारा हर साल सिर्फ दावे ही किये जाते हैं और यह दावा समय आने पर फुस्स हो जाता है। नालियों और नालों की सफाई सिर्फ दिखावे के लिये होता है। कही किसी जगह हल्की फुल्की सफाई करवाकर नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा अपना पीठ थपथपा कर खुश हो लेते है। अबभी भी समय है अध्यक्ष जी, खानापूर्ति छोङ जनता की दिक्कतों को समझे, वरना ये पब्लिक है जो समय आने पर आपका भी हिसाब किताब लेगी। सत्यमेव टाइम्स जिले के जिलाधिकारी महोदया से लगायत उन सभी अफसरों से ये अपील करता है कि जिम्मेदार अधिकारी भी जरा जनता के बारे मे सोचे और ऐसे खानापूर्ति करने वाले लोगों पर कार्यवाही करें ताकि शहरवासी भी बरसात से ङरे नहीं बल्कि उसका आनंद ले सके।