संतकबीरनगर- गरीबी की कोंख से जन्मा हूँ, गरीबी को करीब से देखा हूँ, गरीबी का दर्द क्या होता है? यह मुझे अच्छी तरह से पता है इसलिए जब तक अल्लाह पाक जिंदगी दिए रहेंगे तब तक गरीबो के लिए भलाई के कार्य करता रहूंगा….! ये बातें जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने तमाम गाँवो के दौरे के बाद कहीं। प्रमुख प्रतिनिधि दरअसल आज क्षेत्र के उन तमाम गाँवो का दौरा किये जहां गरीबो के सिर पर छत नही।प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित ग़रीबो की सूची तैयार कर जल्द ही उनके सिर छत मुहैया कराने के अभियान में जुटे मुमताज अहमद ने बताया कि इस सिलसिले में वो जल्द ही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र से बातचीत कर ये मांग प्रमुखता के साथ दोनों अफसरों के समक्ष रखेंगे। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि आज आजादी के बाद तमाम सरकारोँ के द्वारा गरीबो को छत मुहैया कराने की योजना चल तो रही है पर अभी भी कई ऐसे गरीब हैं जिन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नही मिला है। उन्होंने बताया कि ऐसे तमाम गरीब परिवारों की सूची बनवा रहा हूँ जिसे जल्द ही पात्रता सूची में डलवा कर सभी जरूरतमंदों को छत मुहैया कराने का प्रयास करूंगा।प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने बताया कि सर्वे का अभियान चलाकर ऐसे गरीबो को चिन्हित कर उन्हें आवास की सुविधा पहुंचाना ही अब उनका लक्ष्य है।