संतकबीरनगर– धर्मसिंहवा बाजार निवासी मनोज कुमार वर्मा ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी वन विभाग में चयन होकर जिले और क्षेत्र का का मान बढ़ाया है इन्होंने अपने सफलता का श्रेय स्वर्गीय पिता राम मोहन वर्मा माता अपने गुरु तथा सभी शुभचिंतकों को दिया है धर्मसिंहवा बाजार निवासी स्वर्गीय राम मोहन वर्मा (सेवानिवृत्त शिक्षक) के पुत्र मनोज कुमार वर्मा शुरू से ही पढ़ने में बहुत रुचि रखते थे इनके शिक्षा दीक्षा हाई स्कूल जनता इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ बीएससी सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर एम एस सी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर पी जी डी सी एस दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर B.Ed शोहरतगढ़ और सुपर टेट जूनियर और प्राइमरी पास है।इसके पहले इनका चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक सांख्यिकी अर्थ एवं संख्या प्रभाग मैं हुआ था। किसी कारणवश ज्वाइन नहीं कर पाए थे। वर्तमान में परिषदीय स्कूल में सहायक अध्यापक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक सांख्यिकी अधिकारी वन विभाग में चयन होने पर जैसे ही रिस्तेदार और मित्रों को पता है। तभी तो इनको बधाइयों का तांता लग गया बधाई देने में डॉक्टर सर्वेश्वर पांडे, ओंकार नाथ पांडे,कैलाश नाथ वर्मा, वीरेंद्र पांडे, अनिल मोदनवाल ,हरीश चंद्र मोदनवाल, बृजेश चंद्र त्रिपाठी, विमलेश त्रिपाठी ,अनिल शर्मा, धर्मराज अग्रहरी, मुकेश गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, उमेश मोदनवाल, शंभू पांडे ,प्रेम चंद्र शुक्ला, रामचंद्र शुक्ल, सुनील पांडे, सुनील वर्मा,विपिन वर्मा, विक्की वर्मा, विनोद ठाकुराई, अभय शुक्ल सभी लोगों ने बधाइयां दिया है।