संतकबीरनगर जिले के जिला मुख्यालय स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी में तीन दर्जन से अधिक शिक्षक औऱ शिक्षिकाओं का आज साक्षात्कार हुआ, एकेडमी की एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी और प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सभी नए शिक्षक शिक्षिकाओं का साक्षात्कार लिया। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लंबे अरसे से बन्द चले आ रहे स्कूलों में अब दुबारा रौनक लौट आई, एकेडमी में कक्षा 9वीं से लेकर 12 वीं तक की कक्षाएँ चलने के बाद अब सरकारी निर्देशों के तहत जूनियर और प्राइमरी की कक्षाएँ शुरू होने के क्रम में सूर्या एकेडमी ने गत दिनों शिक्षक भर्ती करने का एलान किया था जिसके तहत आज एकेडमी में तीन दर्जन से अधिक नए शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ। बताते चले कि पढाई के साथ-साथ बच्चों के अंदर प्रतिभा का विकास करना व उनके व्यक्तित्व को निखारने वाले शिक्षकों के चयन के लिए सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के जिम्मेदारों ने सभी का आज साक्षात्कार लिया। जिनका अंतिम चयन डेमो क्लॉस के बाद किया जाएगा। पूरे मामले पर एकेडमी की एक्जीक्यूटिव एमडी श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कारित बनाना ही एकेडमी का एकमात्र लक्ष्य है, उन्होंने कहा कि एकेडमी में अच्छी पढ़ाई के जरिये ही बच्चों ने लगातार अच्छे परिणाम दिए है, आगे भी बच्चों का भविष्य और अधिक उज्ज्वल हो सकें इसलिए नए शिक्षकों और शिक्षिकाओं का आज साक्षात्कार किया गया जिनका अंतिम चयन डेमो क्लॉस के बाद किया जाएगा।