संतकबीरनगर– देवाधिदेव महादेव के अनन्य भक्त , माता समय माँ के उपासक चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आज फिर ममतामयी मां समय मां मन्दिर में माथा टेकते हुए मन्दिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का फीताकाट कर उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि शिक्षा औए समाजसेवा के साथ धर्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम समिति के सदस्यों और अन्य जिम्मेदारों के बुलावे पर माता समय मन्दिर पहुंचे जहाँ उन्होंने माता समय की पूजा अर्चना कर जनपद की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। माता समय माई की पूजा अर्चना के बाद जिले के सर्वाधिक चर्चित समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने मन्दिर प्रांगण में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का फीताकाट कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभी मुरलीमनोहर श्रीगिरधर भगवान श्री कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में भगवान के दिये उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं, भगवान श्रीकृष्ण ने जो भी बात द्वापर काल मे कही थी वो आज के समय मे भी एकदम सत्य है, सभी को बंशीधर श्रीकृष्ण भगवान के बताए मार्ग पर चलने की नशीहत देते हुए समाजसेवी डॉ उदय ने उपस्थित लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति और परम्परा में पर्व-त्योहारों की एक लंबी शृंखला है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता में एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा है कि प्रतिवर्ष भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में बड़े धूमधाम से रीति रिवाज के अनुसार लोग मनाते हैं। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों और उनके कर्मयोग के उपदेश को लोग आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं तथा अपने सुख, समृद्घि एवं सफलता की कामना करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पर्व सामाजिक समरसता, प्रेम और उत्साह के वातावरण को और मजबूत करने के साथ हर तरफ से जनपद को सुखी, समृद्घ और विकसित बनाये यही मेरी प्रार्थना हैं।